Samsamayiki : Samachar : Vande Matram. 15 August.
Page 0.
@ M.S.Media.
©️®️Shakti's Project.
Yatra Visheshank.
In Association with.
A & M Media.
Pratham Media.
Times Media.
email : addresses.
email : prathammedia2016@gmail.com
email : m.s.media.presentation@gmail.com
email : anmmedia@gmail.com
email : timesmedia302022@gmail.com
--------------------------------------
Vande Matram.
15 August.
--------------------------------------
A Live / Archive Blog Magazine Page.
बन्दे मातरम .
Volume 1.Series 2.
----------------
वन्दे मातरम .
संस्कृति पर्यटन सभ्यता विशेषांक.३.
--------------------------------------
.आवरण पृष्ठ :०.
⭐
आतंकवाद के समक्ष घुटने नहीं टेकेंगे : भारत ने लम्बे स्वतंत्रता संग्राम के बाद स्वतंत्रता प्राप्त की, महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा अहिंसक प्रतिरोध और सविनय अवज्ञा के जरिए । १५ अगस्त १९४७ को, भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर धीरे धीरे उपर ले जाते हुए भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया,और हरेक भारतीय की भयरहित स्वतंत्रता की बातें की।
भारत के विभिन्न राज्यों यथा बिहार झारखण्ड स्थित डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, संस्थानों परंपरा गत तरीक़े से ७९ वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ज्ञात सूत्रों के अनुसार डी.ए.वी पब्लिक स्कूल ,कैंट एरिया , शक्ति प्राचार्या अंजलि, मानपुर प्राचार्य गोविन्दजी , सत्य प्रकाश आर्य शक्ति प्राचार्या अंशिमा सिंह ,पीजीसी, प्राचार्य डी ए वी विहारशरीफ की देख रेख में हर्षोल्लास के साथ संपन्न होने के समाचार मिले हैं।
सूत्रों की माने तो कही कही प्राचार्य, सह मुख्य अतिथि के करकमलों से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया.
एस पी आर्या डी.ए.वी पब्लिक स्कूल की शक्ति प्राचार्या अंशिमा सिंह राष्ट्र प्रेम ध्वजारोहण करते हुए हमारे माध्यम से यह सन्देश दिया कि हमें आप्रेशन सिंदूर याद रखना चाहिए। वलिदान व्यर्थ न जाने पाए। हम कभी भी पहलगाम के आतंकवाद को भूला नहीं पायेंगे। एकता की शक्ति में बंधे हम कभी भी आतंकवाद के समक्ष घुटने नहीं टेकेंगे।
राष्ट्र भक्ति : दृश्यम : शक्ति. प्राचार्या अंशिमा सिंह.
*
*
' जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी.
डी ए वी पावर ग्रीड.
*
समाचार संकलन शक्ति.पल्लवी.आर्य.मुकेश.
फोटो संकलन : शक्ति.डॉ. सुनीता मधुप
*
संवाद सूत्र : नालन्दा : डी ए वी पावरग्रिड, स्कूल विहारशरीफ में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मोहम्मद माज़ आलम, उप महाप्रबंधक एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज कुमार दुबे द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया।
![]() |
मुख्य अतिथि : प्राचार्य |
विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज कुमार दुबे ने अपने उद्बोधन भाषण में माननीय अतिथियों, अभिभावकों एवं छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। ' जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी का संदेश छात्र - छात्राओं को देते हुए उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों एवं विशेषताओं से सभी को अवगत कराया। डी.ए.वी. के स्वर्णिम इतिहास के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र अत्यंत प्रतिभाशाली एवं सुयोग्य है। भविष्य में ये सभी बच्चे देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान देंगे।
एलकेजी एवं यूकेजी के छोटे छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ' नन्हा मुन्हा राही हूँ ' एवं ' संदेशे आते हैं ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं पहली कक्षा के बच्चों द्वारा ' एकता में बल ' का संदेश देते हुए नृत्य की प्रस्तुति की गई।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच बच्चों ने हिंदी, अंग्रेजी एवं संस्कृत भाषा में देश के प्रति अपने भावोद्वार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि मोहम्मद माज आलम, उप महाप्रबंधक पावरग्रिड, बिहारशरीफ ने अपने संभाषण में कहा कि भारत अनेकता में एकता वाला देश है।
यहाँ विभिन्न मजहब, धर्म, जाति एवं भाषा के लोग रहते हैं। जब देश हित की बात होती है तो हम सभी एक हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि देश को संसार का सिरमौर बनाना है तो हमें नैतिक मूल्यों के साथ -साथ आधुनिक मानदंडों को भी अपनाना होगा।
![]() |
फोटो शक्ति प्रिया डॉ. सुनीता सीमा |
रंगारंग कार्यक्रम का निर्देशन विद्यालय के संगीत आचार्य श्री शुभम पाण्डेय एवं आचार्या शक्ति अल्पना
अनिता, सीमा एवं प्रीती के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन व निरीक्षण विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक विनोद कुमार रॉय तथा धन्यवाद ज्ञापन पंकज कुमार सिन्हा, द्वारा हुआ। अन्य की भूमिका में यथा आचार्य नित्यानंद ,प्रभा कांत चौधरी, ज्ञान रंजन, संतोष कुमार, सौरभ तथा ओम प्रकाश राय एवं शक्ति आचार्या सुदीप्ता, कोमल ,व तनु श्री का सहयोग सराहनीय रहा।
मंच संचालन अंग्रेजी शिक्षक श्री अजय प्रसाद,एवं कक्षा नौवीं की छात्रा इना किरण एवं अदीबा सिददृकी द्वारा किया गया।
शुभ्रज्योत्सनाम् पुलकितयामिनीम्,
फुल्लकुसुमित द्रुमदल शोभिनीम्,
सुहासिनीम् सुमधुर भाषिणीम्,
सुखदाम् वरदाम्, मातरम् !
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्
*
दृश्यम : समाचार : १५ अगस्त
*
प्राचार्य : आर्य मनोज : रहें वहाँ जहाँ मन भयमुक्त हो.
*
समाचार संकलन : शक्ति. पल्लवी .आर्य.मुकेश ठाकुर.
छाया : शक्ति. डॉ.सुनीता अल्पना अंशिमा सिंह.
Comments
Post a Comment